मानव का रक्त परिसंचरण तंत्र(Blood circulatory system of human
जीवविज्ञान {जूलोजी} सरल नोट्स मानव का रक्त परिसंचरण तंत्र (Blood Circulatory System of human) एककोशिक जीव जो ऑक्सीजन तथा पोषण जीते माध्यम से ग्रहण कर लेती है तथा कार्बन डाइऑक्साइड व उत्सर्जी पदार्थों को सीधे माध्यम में त्याग देते हैं। अधिकांश बहुकोशिक जीवों की सभी कोशिकायें वातावरण के अनुकूल नहीं रहती हैं , ऐसे जियो को एक तंत्र की आवश्यकता होती है जो गैस से विनिमय एवं खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कर सकें तथा उत्सर्जी पदार्थों को कोशिका से उत्सर्जन अंगो तक ले जा सके ऐसे तंत्र को ही परिसंचरण तंत्र कहते हैं। भिन्नता के आधार पर परिसंचरण तंत्र दो प्रकार का होता है - (1) खुला परिसंचरण तंत्र ( Open Circulatory System) - ऐसे परिसंचरण में तरल द्रव कोशिका तथा ऊतकों के मध्य प्रवाहित होता है अर्थात संवहनी तरल बंद नलिकाओं में नहीं बहता है। जैसे - कुछ मौलस्क तथा कीटों में। (2) बंद परिसंचरण तंत्र (Close Circulatory System) - इस परिसंचरण तंत्र में संवहनी तरल बंद नलिकाओं में बहता है। उदाहरण - खरगोश व मनुष्य में। रक्त का संगठन (Composition of bloo...