मानव का श्वसन तंत्र ( Respriatory system of human)
जीवविज्ञान {जूलोजी} सरल नोट्स मानव का श्वसन तंत्र (Respriatory system of human) जाने श्वसन तंत्र के बारे में तो आज का अध्याय है श्वसन तंत्र के बारे में तो पाऐ पूरी तरह से जानकारी आप जानते हैं कि जो सजीव ह़ोते है उन्हें अपनी जैविक क्रियाओं के संचालन हेतु ऊर्जा की आवश्यकता होती है जो उन्हें ऊर्जाकीआवश्यकता खाद्य पदार्थों के ऑक्सीकरण से प्राप्त होती है। श्वसन तंत्र (Respriatory system )- श्वसन एक जैव रासायनिक क्रिया है , जो जीवित कोशिकाओं में उपस्थित भोजन के ऑक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा (Engery ) जल कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त होती है। यह ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा ATP के रूप में संग्रहित होती है कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकाल दी जाती है। श्वसन के प्रकार श्वसन दो प्रकार का होता है - (1) बाह्म श्वसन (2) आंतरिक या कोशिकीय श्वसन। (1) बाह्म श्वसन (ExternalRespriatoio) - ...