मानव का तंत्रिका तंत्र (Nervous System of man)
जीवविज्ञान {जूलोजी} सरल नोट्स ~ मानव का तंत्रिका तंत्र ~ (Nervous system of man) शरीर के विभिन्न अंगों के समस्त कार्यों में संतुलन एवं सामंजस्य बनाकर शरीर पर नियंत्रण करने वाला जो तंत्र होता है उसे तंत्रिका तंत्र कहते हैं। इसमें कार्य करने वाली कोशिकाओं को तंत्रिका कोशिकाएं कहते हैं जिसे तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक इकाई भी कहते हैैं। • सिनेप्सिस - एक तंत्रिका कोशिका के तंत्रिका काय (Cyton) के डेन्ड्राइट्स दूसरी कोशिकाओं के तंत्रिकाक्ष से विशिष्ट संधि द्वारा जुड़े रहती है इसे ही सिनेप्सिस कहा जाता है। तंत्रिका तंत्र के कार्य (Functions of nervous system) - • यह शरीर के विभिन्न्न अंगों की अलग-अलग क्रियाओंं को संचालित एवं नियंत्रित करता है। • यह संवेदी अंगों के माध्यम से बाहर की दुनिया के विषय में सूचना देता रहता है। • यह समस्त ऐच्छिक पेशीय क्रियाकलापों जैसे की दौड़ना ,बोलना आदि का भी नियंत्रण करता है। • यह अनेक अनैच्छिक क्रियाकलापों जैसे कि सांस लेना ,हृदय का स्पंदन , आहार नाल में भोजन का संचलन आदि का भी नियमन करता है। प्राणियों में त...