मानव में युग्मकजनन (Gametogenesis in Human)
जीवविज्ञान ज्ञान मानव में युग्मकजनन (Gametogenesis in Human ) what is Gametogenesis (Biology Zoology Knowledge) युग्मकजनन करता है :~ आध जनन कोशिकाओं (Primordial sex cells) के द्वारा जनदों में युग्मकों का निर्माण युग्मकजनन कहलाता है। शुक्राणु जनन व अंडाणु जनन की क्रिया से वर्षण एवं अंडाशय में आध जनन कोशिकाओं द्वारा शुक्राणुओं एवं अंडाणुओं का निर्माण होता है। द्विलिंगी (Bisexual) प्राणियों में नर तथा मादा युग्मक एक ही प्राणी द्वारा उत्पन्न किये जाते है जबकि एक लिंगी प्राणियों में नर द्वारा शुक्राणु तथा मादा द्वारा अंडा उत्पन्न किये जाते हैैं। युग्मकजनन की क्रिया (Follicle stimulating hormone) के द्वारा संपन्न होती है। शुक्रजनन , शुक्राणु जनन (Spermatogenesis) :~ वृषण में आद्द जनन कोशिका के द्वारा शुक्राणु निर्माण शुक्राणु जनन कहलाता है। वृषण के भीतर दो प्रकार की कोशिकाएं कायिक या सरटोली कोशिका व जनन कोशिका पाई जाती है। सरटोली कोशिका श...